Property: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में घर खरीदने का सपना हर आम और खास इंसान का होता है। शायद इसलिए यहां लोग ऊंचे से ऊंचे दाम पर फ्लैट खरीदते हैं। मुंबई शहर में एक से बढ़कर एक मंहगी डील के बारे में आपने सुना होगा। जहां कई करोड़ खर्च करके लोगों ने आलीशान फ्लैट अपने नाम करवाये हैं। ताजा मामला भी कुछ ऐसा ही है, जहां मुंबई शहर में एक अपार्टमेंट 96 करोड़ रुपये में बिका है। निवेश करने वाली कंपनी वेस्ट ब्रिज कैपिटल (West Bridge Capital) के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर (Managing Director) सुमीर चड्ढा (Sumir Chadha) ने 96 करोड़ रुपये में खरीदा है।