Tenant: आज कल रोजगार के लिए शहरों की ओर भाग रहे हैं। यहां हर कोई अपना घर तो नहीं बना सकता है। लिहाजा रहने के लिए किराए की आस में रहता है। उसे किराए का घर भी मिल जाता है। ताकि वो उस शहर में रहकर अपनी रोजी रोटी चला सके। इस बीच मकान मालिक और किराएदारों के बीच झगड़े भी सुने जाते हैं। कुछ किराएदार मकान मालिक की मनमामनी सहते रहते हैं। किराएदार की मजबूरी का फायदा उठाते रहते हैं। कभी-कभी मकान मालिक अचानक से किराएदार को घर खाली करने के लिए कह देते हैं। ऐसे में किराएदार को अपने अधिकारों के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है।