Property Rights: क्या पिता की संपत्ति में बेटियों का हक है? इसका जवाब हां भी है और ना भी। इस मुद्दे को लेकर क्या आप भी भ्रम में हैं? कहीं लोग कहते हैं बेटी को बेटे से कम अधिकार है। कहीं कहा जाता है बेटी को कुछ अधिकार नहीं है। कहीं कहा जाता है बेटी को समानता के अधिकार है। समाज में अलग-अलग तरह की भ्रांतियां फैली हुई हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर बेटी को पिता की संपत्ति में कितना अधिकार है? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिता की संपत्ति पर बेटे की तरह बेटियों का भी अधिकार है।