दिसंबर तिमाही में बेंगलुरु की रियल एस्टेट इकाई प्रेस्टीज ग्रुप (Prestige Group) की सेल्स 111 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 5,326.1 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में 54.6 लाख वर्ग फुट के डिवेलपमेंट के बारे में जानकारी दी है। कंपनी के अपार्टमेंट्स और विला के लिए औसत मूल्य 9,762 रुपये प्रति वर्ग फुट रहा है। वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में कंपनी का खरीदारों से कलेक्शन 3,116.3 करोड़ रुपये रहा।