PM Awas Yojana: देश के हर गरीब को पक्का घर दिलाने के मकसद से 25 जून 2015 को प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) की शुरुआत की गई। इस योजना के तहत घर बनाने के लिए सब्सिडी मुहैया कराई जाती है। इस बीच केंद्र सरकार ने मुंबईकरों का बड़ा तोहफा दिया है। अब 6 लाख रुपये की सालाना आमदनी वाले परिवार भी मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (Mumbai Metropolitan Region-MMR) में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर खरीद सकेंगे। मुंबई समेत करीब के परिसर में रहने वाले लाखों परिवारों को केंद्र सरकार की योजना का लाभ पहुंचाने के लिए नियमों में बदलाव किया गया है। अभी तक यह लिमिट 3 लाख रुपये थी।