मुंबई में प्रॉपर्टी की कीमतों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। खास तौर पर सितंबर 2023 का महीना इस शहर के लिए काफी अहम साबित हुआ है। इस महीने में काफी ज्यादा रजिस्ट्रेशन और उससे होने वाला रेवेन्यू दर्ज किया गया है। यह पिछले दस सालों के दौरान सितंबर के महीने में सबसे ज्यादा रहा है। नाइट फ्रैंक इंडिया से मिले आंकड़ों के मुताबिक BMC के तहत आने वाले मुंबई शहर में 10,652 प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन कराया गया। जिससे कि सरकार को 1,127 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ। वहीं रजिस्टर्ड प्रॉपर्टी के मामले में साल दर साल आधार पर 23 फीसदी तक का इजाफा देखने को मिला है। वही रेवेन्यू में साल दर साल के आधार पर 54 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। इनमें 82 फीसदी प्रॉपर्टी रेजिडेंशियल हैं जबकि बाकी की 18 फीसदी कॉमर्शियल हैं।