Get App

मुंबई में खूब जमकर प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं लोग, सितंबर के दौरान पिछले 10 सालों में हुआ सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन

सितंबर 2023 का महीना मुंबई शहर के लिए काफी अहम साबित हुआ है। इस महीने में काफी ज्यादा रजिस्ट्रेशन और उससे होने वाला रेवेन्यू दर्ज किया गया है। यह पिछले दस सालों के दौरान सितंबर के महीने में सबसे ज्यादा रहा है। नाइट फ्रैंक इंडिया से मिले आंकड़ों के मुताबिक BMC के तहत आने वाले मुंबई शहर में 10,652 प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन कराया गया। जिससे कि सरकार को 1,127 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Oct 03, 2023 पर 8:20 PM
मुंबई में खूब जमकर प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं लोग, सितंबर के दौरान पिछले 10 सालों में हुआ सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन
मुंबई में प्रॉपर्टी की कीमतों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। खास तौर पर सितंबर 2023 का महीना इस शहर के लिए काफी अहम साबित हुआ है।

मुंबई में प्रॉपर्टी की कीमतों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। खास तौर पर सितंबर 2023 का महीना इस शहर के लिए काफी अहम साबित हुआ है। इस महीने में काफी ज्यादा रजिस्ट्रेशन और उससे होने वाला रेवेन्यू दर्ज किया गया है। यह पिछले दस सालों के दौरान सितंबर के महीने में सबसे ज्यादा रहा है। नाइट फ्रैंक इंडिया से मिले आंकड़ों के मुताबिक BMC के तहत आने वाले मुंबई शहर में 10,652 प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन कराया गया। जिससे कि सरकार को 1,127 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ। वहीं रजिस्टर्ड प्रॉपर्टी के मामले में साल दर साल आधार पर 23 फीसदी तक का इजाफा देखने को मिला है। वही रेवेन्यू में साल दर साल के आधार पर 54 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। इनमें 82 फीसदी प्रॉपर्टी रेजिडेंशियल हैं जबकि बाकी की 18 फीसदी कॉमर्शियल हैं।

मुंबई में मजबूत बना हुआ है रियल ऐस्टेट सेक्टर

रिपोर्ट के मुताबिक यह रिपोर्ट मुंबई के रेजिडेंशिल एस्टेट सेक्टर की मजबूती को दिखाता है। इसके अलावा यह रिपोर्ट बढ़ती इनकम और घर खरदीने के लिए लोगों के पॉजिटिव नजरिए को भी दिखाती है। वहीं मुंबई के मध्य और पश्चिमी इलाके में मौजूद उपनगरों में भी इजाफा देखने को मिला है। इन इलाकों में नई प्रॉपर्टी डेवलप की जा रही हैं। इसके अलावा इन इलाकों में कनेक्टिविटी का नेटवर्क भी काफी बेहतर बना हुआ है। आगे इसे मेट्रो से भी जोड़ा जाना है जिस वजह से यहां पर लोग प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं।

इन जगहों पर निवेश करना चाहते हैं खरीदार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें