कैलेंडर ईयर 2023 की दूसरी तिमाही के दौरान देश के रियल एस्टेट मार्केट में कुल 1.3 अरब डॉलर (10,700 करोड़ रुपये) का प्राइवेट इक्विटी इनवेस्टमेंट हुआ। इस दौरान प्राइवेट इक्विटी इनवेस्टमेंट में 85 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली। कंसल्टिंग फर्म सेविल्स इंडिया (Savills India) के मुताबिक, सबसे ज्यादा निवेश कमर्शियल ऑफिस एसेट में देखने को मिला। कुल निवेश में इस सेगमेंट की हिस्सेदारी 66 पर्सेंट रही।