पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) के मैनेजिंग डायरेक्टर सुरिंदर चावला (Surinder Chawla) ने 20 करोड़ रुपये में मुंबई के लोअर परेल इलाके में एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट खरीदा है। यह अपार्टमेंट इंडियाबुल्स स्काई फॉरेस्ट नाम के एक लग्जरी टावर में है और करीब 2,516 स्क्वायर फीट में फैला है। प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त पर नजर रखने वाली बेवसाइट Zapkey.com को मिले डॉक्यूमेंट्स से यह जानकारी मिली है। यह फ्लैट ऊपरी मंजिल पर स्थित है और इसके साथ 972 स्क्वायर फीट का एक्सक्लूसिव स्पेस मिला है, जबकि इसका कारपेट एरिया 2,516 स्क्वायर फीट है। इस डुप्लेक्स अपार्टमेंट के साथ चावला को चार पार्किंग स्लॉट मिले हैं।