परम कैपिटल रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड (Param Capital Research Private Limited) की डायरेक्टर आशा मुकुल अग्रवाल (Asha Mukul Agrawal) ने मुंबई में लोढ़ा मालाबार में 3 लग्जरी अपार्टमेंट खरीदे हैं। ये अपार्टमेंट 263 करोड़ रुपये में मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड से खरीदे गए हैं। मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड को आमतौर पर लोढ़ा ग्रुप के नाम से जाना जाता है। यह जानकारी IndexTap.com को प्राप्त हुए डॉक्युमेंट्स से सामने आई है। लोढ़ा मालाबार, लोढ़ा ग्रुप का लग्जरी प्रॉजेक्ट है और वाल्केश्वर रोड, मालाबार हिल में स्थित है। मुंबई के मालाबार हिल को देश का सबसे महंगा रेजिडेंशियल एरिया माना जाता है।