देश के 6 बड़े शहरों में अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में ऑफिस स्पेस की मांग 92 फीसदी तक बढ़ गई। कंपनियों और को-वर्किंग ऑपरेटर्स की तरफ से मांग बढ़ने के चलते यह उछाल देखने को मिला है। रियल एस्टेट कंसल्टेंट कोलियर्स इंडिया ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, कैलेंडर ईयर 2023 की चौथी तिमाही में ऑफिस स्पेस का ग्रॉस लीजिंग 2.02 करोड़ वर्ग फुट रहा, जो पिछले साल समान अवधि में 1.05 करोड़ वर्ग फुट था।