Get App

देश के 6 बड़े शहरों में ऑफिस की डिमांड में उछाल, अक्टूबर-दिसंबर में 92% तक बढ़ा आंकड़ा

कोलियर्स देश के छह शहरों- बेंगलुरु, चेन्नई, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR)-दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई और पुणे में ऑफिस स्पेस की मांग और सप्लाई पर नजर रखती है। दिसंबर तिमाही में भारी मांग आने से 2023 की पूरी अवधि में कुल ऑफिस स्पेस की लीज 16 फीसदी बढ़कर 5.82 करोड़ वर्ग फुट हो गई। पिछले साल यह 5.03 करोड़ वर्ग फुट थी

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Dec 24, 2023 पर 7:15 PM
देश के 6 बड़े शहरों में ऑफिस की डिमांड में उछाल, अक्टूबर-दिसंबर में 92% तक बढ़ा आंकड़ा
देश के 6 बड़े शहरों में अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में ऑफिस स्पेस की मांग 92 फीसदी तक बढ़ गई।

देश के 6 बड़े शहरों में अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में ऑफिस स्पेस की मांग 92 फीसदी तक बढ़ गई। कंपनियों और को-वर्किंग ऑपरेटर्स की तरफ से मांग बढ़ने के चलते यह उछाल देखने को मिला है। रियल एस्टेट कंसल्टेंट कोलियर्स इंडिया ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, कैलेंडर ईयर 2023 की चौथी तिमाही में ऑफिस स्पेस का ग्रॉस लीजिंग 2.02 करोड़ वर्ग फुट रहा, जो पिछले साल समान अवधि में 1.05 करोड़ वर्ग फुट था।

दिसंबर तिमाही में भारी मांग

कोलियर्स देश के छह शहरों- बेंगलुरु, चेन्नई, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR)-दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई और पुणे में ऑफिस स्पेस की मांग और सप्लाई पर नजर रखती है। दिसंबर तिमाही में भारी मांग आने से 2023 की पूरी अवधि में कुल ऑफिस स्पेस की लीज 16 फीसदी बढ़कर 5.82 करोड़ वर्ग फुट हो गई। पिछले साल यह 5.03 करोड़ वर्ग फुट थी। ग्रॉस लीजिंग के आंकड़ों में लीज रिन्यूअल, प्री कमिटमेंट्स और सिर्फ लेटर ऑफ इंटेंट वाले सौदों को शामिल नहीं किया गया है।

अलग-अलग शहरों का हाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें