नोएडा में अब तक का सबसे महंगा अपार्टमेंट बनने जा रहा है। एनसीआर (NCR) का रियल एस्टेट डिवेलपर भूटानी इंफ्रा (Bhutani Infra) नोएडा के सेक्टर 32 में लग्जरी फ्लैट्स बनाने की तैयारी में है। यह मिक्स्ड लैंड यूज प्रोजेक्ट होगा, जिसमें एक मॉल और तकरीबन 60 सुपर-लग्जरी फ्लैट्स होंगे।