Get App

Bhutani Infra बनाएगा नोएडा का सबसे महंगा फ्लैट, 12 करोड़ रुपये से शुरू होगी कीमत

एनसीआर का रियल एस्टेट डिवेलपर भूटानी इंफ्रा नोएडा के सेक्टर 32 में लग्जरी फ्लैट्स बनाने की तैयारी में है। यह मिक्स्ड लैंड यूज प्रोजेक्ट होगा, जिसमें एक मॉल और तकरीबन 60 सुपर-लग्जरी फ्लैट्स होंगे। इस प्रोजेक्ट में फ्लैट की साइज 5,000 वर्गफुट से शुरू होगी। इस प्रोजेक्ट को इस साल के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा। फ्लैट की कीमत 12 करोड़ रुपये से शुरू होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 10, 2023 पर 7:45 PM
Bhutani Infra बनाएगा नोएडा का सबसे महंगा फ्लैट, 12 करोड़ रुपये से शुरू होगी कीमत
यह सुपर-लग्जरी प्रोजेक्ट होगा, जहां काफी बड़े साइज के फ्लैट बनाए जाएंगे।

नोएडा में अब तक का सबसे महंगा अपार्टमेंट बनने जा रहा है। एनसीआर (NCR) का रियल एस्टेट डिवेलपर भूटानी इंफ्रा (Bhutani Infra) नोएडा के सेक्टर 32 में लग्जरी फ्लैट्स बनाने की तैयारी में है। यह मिक्स्ड लैंड यूज प्रोजेक्ट होगा, जिसमें एक मॉल और तकरीबन 60 सुपर-लग्जरी फ्लैट्स होंगे।

भूटानी इंफ्रा के CEO आशीष भूटानी ने मनीकंट्रोल (Moneycontrol) को दिए इंटरव्यू में बताया कि इस प्रोजेक्ट में तकरीबन 600 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के तहत एक फ्लैट की कीमत तकरीबन 12 करोड़ रुपये होगी। नोएडा मार्केट में अब तक इतने महंगे फ्लैट की के बारे में नहीं सुना गया है।

भूटानी ने कहा, 'यह सुपर-लग्जरी प्रोजेक्ट होगा, जहां काफी बड़े साइज के फ्लैट बनाए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट में फ्लैट की साइज 5,000 वर्गफुट से शुरू होगी। इस प्रोजेक्ट को इस साल के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा। फ्लैट की कीमत 12 करोड़ रुपये से शुरू होगी।' उनका कहना था कि फ्लैट की कीमत फ्लोर और साइज के आधार पर अलग-अलग होगी।

यह प्रोजेक्ट नोएडा के सेक्टर 32 के पास मौजूद लॉजिक्स सिटी सेंटर मॉल (Logix City Centre mall) के पास होगा और इसके तहत तीस मंजिली इमारत का निर्माण किया जाएगा। इस बिल्डिंग की पहली चार मंजिल में मॉल होगा, जबकि बाकी में रिहायशी फ्लैट होंगे। भूटानी के मुताबिक, रेजिडेंशियल फ्लैट्स और मॉल के लिए एंट्री और एग्जिट गेट अलग-अलग होंगे। इस लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने के बाद इसे पूरा होने में 42 महीने लगेंगे।

भूटानी इंफ्रा ने 1996 में परमेश कॉम्प्लेक्सेज ब्रांड के नाम से दिल्ली के कड़कड़डूमा से अपना ऑपरेशन शुरू किया था। कंपनी अब तक तकरीबन 14 प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुकी है। कंपनी के हालिया प्रोजेक्ट्स में नोएडा के सेक्टर 62 में आईटी पार्क और सेक्टर 90 में बिजनेस पार्क शामिल हैं। दोनों पार्क चालू हो चुके हैं। भूटानी इंफ्रा फिलहाल नोएडा में दो कमर्शियल प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है-भूटानी साइबरथम (Bhutani Cyberthum) और एवेन्यू 62 (Avenue 62)। भूटानी साइबरथम का काम जून 2024 तक पूरा जाने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें