नोएडा के एक बिल्डर पर ग्राहक को तय समय पर फ्लैट का कब्जा नहीं दे पाने के लिए 16 लाख रुपये का जुर्माना लगा है। बिल्डर ने ग्राहक को तय समय से 5 साल के बाद फ्लैट का कब्जा दिया था। उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (UP RERA) के मुताबिक, दिल्ली के एक व्यक्ति ने नोएडा के सेक्टर-78 स्थित महागुन मेजेरिया (Mahagun Mezzaria) में 2017 में फ्लैट बुक कराया था। इसके लिए उसने इस प्रोजेक्ट के प्रमोटर नेक्सजेन इन्फ्राकॉन (NexGen Infracon) को 1.35 करोड़ रुपये का भुगतान किया था।