देश के सात बड़े शहरों में जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान लीज पर ऑफिस स्पेस की डिमांड शुद्ध रूप से 5 फीसदी बढ़कर 1.03 करोड़ वर्ग फुट हो गई। वैश्विक चुनौतियों के बावजूद तिमाही के दौरान मांग में यह तेजी देखी गई। JLL India ने अपनी एक रिपोर्ट में यह अनुमान पेश किया है। रियल एस्टेट कंसल्टेंट जेएलएल इंडिया ने सोमवार को पेश अपनी रिपोर्ट में कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में नेट ऑफिस लीज 98.6 लाख वर्ग फुट का था।