सरकारी कंस्ट्रक्शन कंपनी NBCC ने 600 करोड़ रुपये जुटाने के लिए कमर्शियल और रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट्स को बेचने की योजना बनाई है। एक सीनियर अधिकारी ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि NBCC 2024 के अंत तक लगभग 600 करोड़ रुपये जुटाने के लिए देश भर में अपनी कुछ कमर्शियल और रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट्स को मोनेटाइज करने की योजना बना रही है। इस समय NBCC के शेयर 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 68.35 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं।