Get App

NBCC ने कमर्शियल, रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट्स को बेचने की बनाई योजना, 600 करोड़ जुटाने का है इरादा

NBCC ने हाल ही में HDFC बैंक और पेट्रोनेट एलएनजी सहित छह बिडर्स को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में कमर्शियल स्पेस की बिक्री के लिए 21वीं नीलामी में दक्षिण दिल्ली के नौरोजी नगर में लगभग 4 लाख वर्ग फुट ऑफिस स्पेस 1,557.51 करोड़ रुपये में बेचा

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Nov 08, 2023 पर 2:22 PM
NBCC ने कमर्शियल, रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट्स को बेचने की बनाई योजना, 600 करोड़ जुटाने का है इरादा
सरकारी कंस्ट्रक्शन कंपनी NBCC ने 600 करोड़ रुपये जुटाने के लिए कमर्शियल और रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट्स को बेचने की योजना बनाई है।

सरकारी कंस्ट्रक्शन कंपनी NBCC ने 600 करोड़ रुपये जुटाने के लिए कमर्शियल और रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट्स को बेचने की योजना बनाई है। एक सीनियर अधिकारी ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि NBCC 2024 के अंत तक लगभग 600 करोड़ रुपये जुटाने के लिए देश भर में अपनी कुछ कमर्शियल और रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट्स को मोनेटाइज करने की योजना बना रही है। इस समय NBCC के शेयर 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 68.35 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं।

NBCC ने हाल ही में HDFC बैंक और पेट्रोनेट एलएनजी सहित छह बिडर्स को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में कमर्शियल स्पेस की बिक्री के लिए 21वीं नीलामी में दक्षिण दिल्ली के नौरोजी नगर में लगभग 4 लाख वर्ग फुट ऑफिस स्पेस 1,557.51 करोड़ रुपये में बेचा। अधिकारी ने कहा कि कंपनी के पास देश भर में 1000 करोड़ रुपये (लगभग) से अधिक की अपकमिंग रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स भी हैं।

अधिकारी ने कहा, हाल ही में इसने रिडेवलपमेंट वर्क्स के लिए केरल हाउसिंग बोर्ड के साथ लगभग 2,000 करोड़ रुपये के एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके अगले तीन सालों के भीतर पूरा होने की संभावना है। उन्होंने कहा, “हम अब तक दिल्ली में कमर्शियल और रेसिडेंशियल एसेट्स के रिडेवलपमेंट पर फोकस कर रहे हैं। अब हम सभी मेट्रो शहरों को टारगेट करने की योजना बना रहे हैं।"

कंपनी के पास रेडी-टू-मूव प्रोजेक्ट एनबीसीसी स्क्वायर, राजारहाट, कोलकाता है, जो 5 एकड़ में फैला हुआ है। इस प्रोजेक्ट में 4,34,153 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैले कमर्शियल स्पेस के ग्राउंड-प्लस-15 मंजिल हैं। प्रोजेक्ट में 3 बीएचके यूनिट्स के साथ एक रेसिडेंशियल टावर (ग्राउंड प्लस 14 मंजिल) भी है, जिसका कुल एरिया 1,29,318 वर्ग फुट है। इसका लक्ष्य मार्च 2024 तक इस प्रोजेक्ट में शेष कमर्शियल और रेसिडेंशियल यूनिट्स की बिक्री से लगभग 200 करोड़ रुपये (लगभग) का राजस्व प्राप्त करना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें