Get App

Mumbai cluster development policy: सरकार ने एक साल के लिए प्रीमियम पर 50% छूट का किया ऐलान

महाराष्ट्र सरकार ने एक वर्ष की अवधि के लिए मुंबई में अपनी cluster development policy के लिए रियल एस्टेट डेवलपर्स द्वारा देय प्रीमियम पर 50 प्रतिशत छूट का ऐलान किया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार के फैसले से मुंबई शहर में पुरानी और जर्जर इमारतों के रीडेवलपमेंट को बढ़ावा मिलेगा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड May 31, 2023 पर 10:51 AM
Mumbai cluster development policy: सरकार ने एक साल के लिए प्रीमियम पर 50% छूट का किया ऐलान
Cluster development policy के तहत एक से अधिक भूखंडों या बिल्डिंगों का एक साथ क्लस्टर बनाकर रीडेवलपमेंट किया जाता है

महाराष्ट्र सरकार ने 30 मई को एक वर्ष की अवधि के लिए मुंबई में अपनी क्लस्टर विकास नीति (cluster development policy in Mumbai) के लिए रियल एस्टेट डेवलपर्स द्वारा देय प्रीमियम पर 50 प्रतिशत छूट की घोषणा की। यह एक ऐसा कदम है जिससे शहर में पुरानी इमारतों के पुनर्विकास में मदद मिलने की उम्मीद है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde) ने राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद घोषणा के दौरान संवाददाताओं से कहा कि इसके तहत मुंबई शहर में पुरानी और जर्जर इमारतों के पुनर्विकास को बढ़ावा मिलेगा।

शिंदे ने कहा, "मुंबई में, क्लस्टर डेवलपमेंट के लिए हमने गति देने का फैसला किया है। यह सैकड़ों पुरानी और जर्जर इमारतों का पुनर्विकास सुनिश्चित करेगा। इसके लिए हमने इस तरह के इमारतों के पुनर्विकास के लिए प्रीमियम में 50 प्रतिशत छूट देने का फैसला किया है। इससे लाखों नागरिकों को लाभ मिलेगा।"

कैबिनेट की बैठक के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री और आवास मंत्री देवेंद्र फडणवीस (Deputy Chief Minister and Housing Minister Devendra Fadnavis ) ने कहा, "हमने शहर में क्लस्टर रीडेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए यह एक साल लंबी योजना शुरू की है। यह अधिक किफायती आवास का स्टॉक बनाने का एक तरीका भी है। अभी के लिए हमने योजना को असीमित समय के लिए नहीं रखा है। यह केवल उन प्रस्तावों के लिए मान्य होगा जो एक वर्ष की अवधि में आते हैं।"

क्लस्टर डेवलपमेंट क्या है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें