Get App

Mivan shuttering: बिना ईंट के बन रहे हैं फ्लैट्स, बिल्डर कर रहे हैं मोटी कमाई, जानिए इन घरों में कितनी है मजबूती

Mivan shuttering: जब बात आशियाने की होती है तो आमतौर पर लोग कहते हैं कि हमारा घर ईंट से बना है। लेकिन इन दिनों बिना ईंट के घर बनाए जा रहे हैं। इसके लिए मिवान शटरिंग तकनीकी अपनाई जा रही है। इसके जरिए बनाए गए घर बेहद मजबूत बताए जा रहे हैं। इसमें घरों में रिसाव बहुत कम होता है

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Sep 28, 2023 पर 4:39 PM
Mivan shuttering: बिना ईंट के बन रहे हैं फ्लैट्स, बिल्डर कर रहे हैं मोटी कमाई, जानिए इन घरों में कितनी है मजबूती
Mivan shuttering टेक्नोलॉजीके जरिए बनाए घरों में लिकेज की समस्या कम आती है। लिहाजा ज्यादा मेंटिनेंस की जरूरत नहीं रहती है।

Mivan shuttering: हर किसी की इच्छा होती है कि उनका एक घर हो। घर का सपना पूरा करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। केंद्र सरकार हर तबके के लोगों को पक्के घर मुहैया कराने की कोशिश में जुटी हुई है। इस बीच कई जगहों पर बिल्डर मिवान शटरिंग टेक्नोलॉजी के जरिए फ्लैट्स बनाने पर जोर दे रहे हैं। यह एक नई टेक्नोलॉजी है। भले ही अभी इसका ज्यादा इस्तेमाल नहीं हो रहा है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि भविष्य में इस टेक्निक का इस्तेमाल जोर पकड़ सकता है।

दरअसल, मिवान शटरिंग टेक्नोलॉजी में घरह बनाते समय ईंट का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। बिल्डरों के ऊपर जल्द ही घर बनाकर देने का दबाव रहता है। वहीं प्रोजेक्टस में देरी होती है तो उसकी लागत बढ़ जाती है। ऐसे में बिल्डर तेजी से मिवान शटरिंग टेक्नोलॉजी के जरिए फ्लैट्स बनाने को प्राथमिकता दे रहे हैं।

जानिए क्या है मिवान शटरिंग टेक्नोलॉजी

मिवान शटरिंग एक एडवांस्ड फॉर्मवर्क सिस्टम है। जिसके जरिए मजबूत कंक्रीट इमारतों को बनाने में का जाता है। इसमें घर बनाने का बेसिक स्ट्रक्चर तैयार करने के लिए एल्यूमीनियम पैनल और एक्सट्रूडेड प्रोफाइल का इस्तेमाल किया जाता है। इस सिस्टम के जरिए बेहद कम समय में प्रोजेक्ट्स पूरे हो जाते हैं। जिससे बिल्डर बेहद कम समय में रेसिडेंशियल, कमर्शियल और इंडस्ट्रियल बिल्डिंग प्रोजेक्ट्स डिलीवर कर देते हैं। मिवान कंस्ट्रक्शन में दीवार को मजबूत करने वाले स्टील का इस्तेमाल बिल्डिंग को एक ढांचा देने और कंक्रीट के सपोर्ट के लिए किया जाता है। इसके लिए कारखाने में तैयार एल्यूमीनियम फॉर्मवर्क स्टील की जाली सीधे कंस्ट्रक्शन साइट पर लगाई जाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें