Mivan shuttering: हर किसी की इच्छा होती है कि उनका एक घर हो। घर का सपना पूरा करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। केंद्र सरकार हर तबके के लोगों को पक्के घर मुहैया कराने की कोशिश में जुटी हुई है। इस बीच कई जगहों पर बिल्डर मिवान शटरिंग टेक्नोलॉजी के जरिए फ्लैट्स बनाने पर जोर दे रहे हैं। यह एक नई टेक्नोलॉजी है। भले ही अभी इसका ज्यादा इस्तेमाल नहीं हो रहा है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि भविष्य में इस टेक्निक का इस्तेमाल जोर पकड़ सकता है।