महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डिवेलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) के पुणे बोर्ड ने पुणे के सोलापुर, सांगली और कोल्हापुर में 5,863 अफोर्डेबल फ्लैट्स (सस्ते घर) की बिक्री के लिए 6 सितंबर को लॉटरी का ऐलान किया। इन फ्लैट्स की कीमत 5 लाख से 1.11 करोड़ रुपये के रेंज में है। कुल 5,863 में से 2445 फ्लैट्स की बिक्री 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर होगी।