मैनकाइंड फार्मा के चेयरमैन की पत्नी ने दिल्ली के पॉश वसंत विहार इलाके में 91 करोड़ रुपये में एक संपत्ति बेची है। ये जानकारी जैपकी (Zapkey) पर उपलब्ध दस्तावेजों से मिली है। इन दस्तावेजों से पता चलता है कि एवरेस्ट प्रेशर और वैक्यूम सिस्टम्स के प्रमोटरों ने ये संपत्ति खरीदी है। एवरेस्ट प्रेशर एंड वैक्यूम सिस्टम्स के ध्रुव मल्होत्रा, दक्ष मल्होत्रा और रंजना मल्होत्रा ने टैरेस के साथ इस ग्राउंड-प्लस-थ्री प्रॉपर्टी को खरीदा है। इस भूखंड का क्षेत्रफल 1200 वर्ग गज है और बिल्डिंग का क्षेत्रफल 1501 वर्ग मीटर है।