महाराष्ट्र रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (MahaRERA) के अनुसार जनवरी 2023 में रजिस्टर्ड 500 से अधिक प्रोजेक्ट्स ने तिमाही प्रोग्रेस रिपोर्ट (QPR) अपलोड नहीं की है। ऐसे में MahaRERA इन प्रोजेक्ट्स के रजिस्ट्रेशन को अस्थायी रूप से सस्पेंड कर सकता है। इन प्रोजेक्ट्स का रजिस्ट्रेशन जनवरी 2023 में हुआ था। MahaRERA के मुताबिक, महाराष्ट्र में जनवरी में रजिस्टर्ड 750 में से 500 से अधिक प्रोजेक्ट्स ने रजिस्ट्रेशन के तीन महीने बाद भी अपने QPR अपलोड नहीं किए हैं। इसके चलते इन प्रोजेक्ट्स को वार्निंग नोटिस जारी किया जाएगा, जिनमें से अधिकांश मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) में हैं।