महाराष्ट्र रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (MahaRERA) ने 5,000 से अधिक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स को नोटिस जारी किया है, जिनका रजिस्ट्रेशन देरी के कारण खत्म हो गया है। MahaRERA इससे पहले भी 388 रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स के रजिस्ट्रेशन रद्द कर चुकी है। MahaRERA ने इन रियल एस्टेट डेवलपर्स को चेतावनी दी है कि RERA एक्ट के नियमों और रेगुलेशन का पालन करें, नहीं तो उन्होंने प्रोजेक्ट्स को निलंबन या रद्द जैसी कार्रवाइयों को सामना करना पड़ सकता है। महाराष्ट्र में करीब 7,400 परियोजनाओं के रजिस्ट्रेशन रद्द किए जा चुके हैं।