Get App

MahaRERA ने 5,000 से अधिक अधूरी रियल एस्टेट परियोजनाओं को भेजा नोटिस, रजिस्ट्रेशन रद्द करने की दी चेतावनी

महाराष्ट्र रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (MahaRERA) ने 5,000 से अधिक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स को नोटिस जारी किया है, जिनका रजिस्ट्रेशन देरी के कारण खत्म हो गया है। MahaRERA इससे पहले भी 388 रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स के रजिस्ट्रेशन रद्द कर चुकी है। MahaRERA ने इन रियल एस्टेट डेवलपर्स को चेतावनी दी है कि वे RERA एक्ट के नियमों और रेगुलेशन का पालन करें

Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 21, 2023 पर 10:08 PM
MahaRERA ने 5,000 से अधिक अधूरी रियल एस्टेट परियोजनाओं को भेजा नोटिस, रजिस्ट्रेशन रद्द करने की दी चेतावनी
महाराष्ट्र में 7,000 से अधिक रद्द रियल एस्टेट परियोजनाएं हैं

महाराष्ट्र रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (MahaRERA) ने 5,000 से अधिक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स को नोटिस जारी किया है, जिनका रजिस्ट्रेशन देरी के कारण खत्म हो गया है। MahaRERA इससे पहले भी 388 रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स के रजिस्ट्रेशन रद्द कर चुकी है। MahaRERA ने इन रियल एस्टेट डेवलपर्स को चेतावनी दी है कि RERA एक्ट के नियमों और रेगुलेशन का पालन करें, नहीं तो उन्होंने प्रोजेक्ट्स को निलंबन या रद्द जैसी कार्रवाइयों को सामना करना पड़ सकता है। महाराष्ट्र में करीब 7,400 परियोजनाओं के रजिस्ट्रेशन रद्द किए जा चुके हैं।

MahaRERA के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, "महाराष्ट्र में 7,000 से अधिक रद्द परियोजनाएं हैं। इनमें से, लगभग 5,000 परियोजनाएं दिसंबर 2022 तक लैप्स हो गई थीं, और हमने नियमों का पालन न करने को लेकर पिछले सप्ताह 5,000 से अधिक लैप्स परियोजनाओं के डेवलपर्स को नोटिस जारी किया है।"

MahaRERA के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, "ये नोटिस RERA एक्ट की धारा 7 के तहत जारी किए गए थे। नोटिस कई प्रकार के उल्लंघनों के कारण जारी किए गए हैं, इसमें तिमाही प्रगति रिपोर्ट को समय पर अपलोड न करने से लेकर, प्रोजेक्ट को पूरा करने में देरी आदि शामिल है, खासतौर से जब प्रोजेक्ट को पर्याप्त बुकिंग और पैसों का कलेक्शन मिल गया हो।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें