महाराष्ट्र रियल एस्टेट रेगुलेटर (Maharashtra real estate regulator) ने डेवलपर्स (Developers) से अगले महीने से सभी विज्ञापनों और प्रमोशन में QR कोड लगाने को कहा है। ऐसा न करने पर 50,000 रुपए तक का जुर्माना भरने होगा। महाराष्ट्र रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (MahaRERA) ने 27 मार्च को कहा था कि घर खरीदने के इच्छुक लोगों की मदद के लिए राज्य में सभी नए रियल एस्टेट प्रोजेक्ट को रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के साथ एक QR कोड सौंपा जा रहा है।