Get App

Macrotech Developers मार्च तिमाही में शुरू करेगी 11 प्रोजेक्ट्स, जानिए क्या है कंपनी का प्लान

रियल्टी फर्म Macrotech Developers का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंसोलिटेडेट नेट प्रॉफिट 25 फीसदी बढ़ गया है और यह 505 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 405 करोड़ रुपये था। बीते गुरुवार को कंपनी के शेयरों में 0.40 फीसदी की गिरावट आई है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jan 28, 2024 पर 6:40 PM
Macrotech Developers मार्च तिमाही में शुरू करेगी 11 प्रोजेक्ट्स, जानिए क्या है कंपनी का प्लान
मैक्रोटेक डेवलपर्स इस तिमाही में मुंबई, पुणे और बेंगलुरु में 11 प्रोजेक्ट्स शुरू करेगी।

रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers) इस तिमाही में मुंबई, पुणे और बेंगलुरु में 11 प्रोजेक्ट्स शुरू करेगी। इन प्रोजेक्ट्स की कुल रेवेन्यू क्षमता 6260 करोड़ रुपये है। कंपनी का बिजनेस मुख्य रूप से मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) और पुणे में फैला हुआ है। कंपनी लोढ़ा ब्रांड के तहत अपनी संपत्तियों को बेचती है। कंपनी ने एक इनवेस्टर प्रेजेंटेशन में कहा कि उसके पास 2023-24 की चौथी तिमाही में प्रोजेक्ट्स को पेश करने की मजबूत तैयारी है। इसमें कहा गया, "चौथी तिमाही में इन प्रोजेक्ट्स की पेशकश के साथ पूरे साल के प्री-सेल्स गाइडेंस को हासिल करने के लिए कंपनी अच्छी स्थिति में है।"

मार्च तिमाही में कंपनी ऑफर करेगी 44 लाख वर्ग फुट क्षेत्र

मैक्रोटेक डेवलपर्स ने कहा कि कंपनी जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान 44 लाख वर्ग फुट क्षेत्र की पेशकश करेगी। इनमें 10 लाख वर्ग फुट क्षेत्र बेंगलुरु में और आठ लाख वर्ग फुट क्षेत्र पुणे में होगा। बाकी मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में होगा।

इस वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों के दौरान मैक्रोटेक ने पहले ही 8,850 करोड़ रुपये की लागत के साथ 66 लाख वर्ग फुट क्षेत्र लॉन्च किया है। कंपनी ने 2023-24 की अप्रैल-दिसंबर अवधि के दौरान अपनी बिक्री बुकिंग में 14 फीसदी की ग्रोथ के साथ 10,300 करोड़ रुपये हासिल किए हैं, जो एक साल पहले की अवधि में 9,040 करोड़ रुपये थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें