Get App

टॉप 7 शहरों में पिछले पांच सालों के दौरान 24% तक बढ़ीं लग्जरी घर की कीमतें, किफायती आवास की कीमतों में हुआ 15% का इजाफा

कोविड के बाद रियल स्टेट सेक्टर में बिक्री और नई सप्लाई में कई गुना बढ़त के साथ रियल एस्टेट में काफी अच्छी ग्रोथ देखी जा रही है। लक्जरी हाउसिंग सेगमेंट में विशेष रूप से मांग और कीमतों में उछाल देखा जा रहा है। रियल एस्टेट कंस्लटेंट फर्म एनारॉक की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक टॉप के 7 शहरों में लक्जरी घरों ने पिछले पांच वर्षों में उच्चतम औसत मूल्य वृद्धि 24 प्रतिशत दर्ज की है

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Aug 08, 2023 पर 6:44 PM
टॉप 7 शहरों में पिछले पांच सालों के दौरान 24% तक बढ़ीं लग्जरी घर की कीमतें, किफायती आवास की कीमतों में हुआ 15% का इजाफा
रियल एस्टेट कंस्लटेंट फर्म एनारॉक की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक टॉप के 7 शहरों में लग्जरी घरों ने पिछले पांच वर्षों में उच्चतम औसत मूल्य वृद्धि 24 प्रतिशत दर्ज की है

Covid-19 के बाद से ही रियल एस्टेट सेक्टर में काफी अच्छी ग्रोथ देखी जा रही है। कोविड के बाद रियल स्टेट सेक्टर में बिक्री और नई सप्लाई में कई गुना बढ़त के साथ रियल एस्टेट में काफी अच्छी ग्रोथ आई है। लक्जरी हाउसिंग सेगमेंट में विशेष रूप से मांग और कीमतों में उछाल देखा जा रहा है। रियल एस्टेट कंस्लटेंट फर्म एनारॉक की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक टॉप के 7 शहरों में लग्जरी घरों ने पिछले पांच वर्षों में उच्चतम औसत मूल्य वृद्धि 24 प्रतिशत दर्ज की है।

क्या रही है प्रोग्रेस

40 लाख रुपये से कम कीमत वाले किफायती घरों की कीमत में इसी अवधि में 15 फीसदी की मामूली वृद्धि दर्ज की गई। टॉप के 7 शहरों में इस कटेगरी में औसत कीमत 2018 में 3,750 रुपये प्रति वर्ग फुट थी। मौजूदा समय में, यह औसत 4,310 रुपये प्रति वर्ग फुट है। कोरोनावायरस महामारी पहले से कमजोर लक्जरी होम सेगमेंट के लिए एक वरदान रही है, तब से बिक्री और नई आपूर्ति कई गुना बढ़ गई है। एनारॉक ने मंगलवार को रिपोर्ट में कहा, कीमतें मांग के अनुरूप होनी ही थीं।

लग्जरी घरों की बढ़ी है वैल्यू

सब समाचार

+ और भी पढ़ें