लिंक्डइन टेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन प्राइवेट लिमिटेड (LTIPL) ने मुंबई में बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) की मेकर मैक्सिटी बिल्डिंग में 17,794 वर्ग फुट का ऑफिस स्पेस किराए पर लिया है। बीकेसी भारत के सबसे महंगी कमर्शियल डिस्ट्रिक्ट के तौर पर जाना जाता है। रियल-एस्टेट डेटा प्लेटफॉर्म प्रॉपस्टैक को प्राप्त डॉक्युमेंट्स के अनुसार, जगह का प्रति माह किराया 1 करोड़ रुपये है। यह एग्रीमेंट 5 साल के लिए किया गया है। 17,794 वर्गफुट के निर्मित क्षेत्र को 6 अलग-अलग मालिकों से 6 यूनिट्स के रूप में लीज पर दिया गया था और लीज की अवधि 60 महीने है।