मुंबई के BKC में एक और बड़ी डील, इस कंपनी ने 1 करोड़ रुपये महीने पर लिया ऑफिस स्पेस

इतने महंगे किराए पर BKC में स्पेस लिया जाना नया नहीं है। इससे पहले भी BKC में कई उल्लेखनीय सौदे सामने आए हैं। साल 2023 में ही Apple ने मुंबई के BKC के कमर्शियल हब में इंडियन फिल्म कंबाइन प्राइवेट लिमिटेड से एक मॉल में 20,000 वर्ग फुट से अधिक रिटेल स्पेस लीज पर लिया था। यह स्पेस 3 मंजिलों में फैला है और इसे लगभग 42 लाख रुपये प्रति माह के मिनिमम गारंटीड किराए पर लीज पर लिया गया

अपडेटेड Sep 28, 2023 पर 7:56 AM
Story continues below Advertisement
यह एग्रीमेंट 5 साल के लिए किया गया है।

लिंक्डइन टेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन प्राइवेट लिमिटेड (LTIPL) ने मुंबई में बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) की मेकर मैक्सिटी बिल्डिंग में 17,794 वर्ग फुट का ऑफिस स्पेस किराए पर लिया है। बीकेसी भारत के सबसे महंगी कमर्शियल डिस्ट्रिक्ट के तौर पर जाना जाता है। रियल-एस्टेट डेटा प्लेटफॉर्म प्रॉपस्टैक को प्राप्त डॉक्युमेंट्स के अनुसार, जगह का प्रति माह किराया 1 करोड़ रुपये है। यह एग्रीमेंट 5 साल के लिए किया गया है। 17,794 वर्गफुट के निर्मित क्षेत्र को 6 अलग-अलग मालिकों से 6 यूनिट्स के रूप में लीज पर दिया गया था और लीज की अवधि 60 महीने है।

यह अवधि 8 अगस्त, 2024 से शुरू होती है। प्रति वर्गफुट किराया 565 रुपये तय है। डॉक्युमेंट्स के मुताबिक, पूरी लीज डील के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट 10 करोड़ रुपये है। इतने महंगे किराए पर BKC में स्पेस लिया जाना नया नहीं है। इससे पहले भी BKC में कई उल्लेखनीय सौदे सामने आए हैं।

Apple स्टोर का किराया 42 लाख रुपये महीना


साल 2023 में ही Apple ने मुंबई के BKC के कमर्शियल हब में इंडियन फिल्म कंबाइन प्राइवेट लिमिटेड से एक मॉल में 20,000 वर्ग फुट से अधिक रिटेल स्पेस लीज पर लिया था। यह स्पेस 3 मंजिलों में फैला है और इसे लगभग 42 लाख रुपये प्रति माह के मिनिमम गारंटीड किराए पर लीज पर लिया गया। मिनिमम सालाना किराया 5.04 करोड़ रुपये है, जिसका भुगतान तिमाही आधार पर किया जाना तय किया गया था। एप्पल का यह एग्रीमेंट 26 फरवरी 2021 को रजिस्टर हुआ था। यह स्टोर जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में है और इसे Apple BKC के नाम से जाना जाता है। जियो वर्ल्ड ड्राइव करीब 5 लाख वर्ग फुट में फैली हुई है।

Apollo Tyres : SAT ने शेयर बायबैक केस में दी राहत, SEBI को जुर्माने की राशि वापस करने का आदेश

बैंक ऑफ चाइना का भी है ऑफिस

बैंक ऑफ चाइना ने मेकर मैक्सिटी, मुंबई में 9,300 वर्ग फुट क्षेत्र में फैले ऑफिस स्पेस को 5 साल के लिए लीज पर लिया। यह एग्रीमेंट 500 रुपये प्रति वर्ग फुट प्रति माह के किराए पर किया गया। इसके बाद हिंदुजा समूह की हिंदुजा रियल्टी वेंचर्स ने टाटा कम्युनिकेशंस से 46,000 यूजेबल वर्गफुट का एक ऑफिस स्पेस 5 साल के लिए लीज पर लिया। इस एग्रीमेंट में मासिक किराया 1.15 करोड़ रुपये है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Sep 28, 2023 7:43 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।