लेन्सकार्ट (Lenskart) के को-फाउंडर पीयूष बंसल (Peyush Bansal) ने दिल्ली के नीति बाग में 18 करोड़ रुपये में एक घर खरीदा है। नीति बाग दिल्ली के सबसे महंगे इलाकों में से एक है। रियल एस्टेट डेटा एनालिटिक्स फर्म CRE Matrix को मिले डॉक्युमेंट्स से पता चलता है कि बंसल के नाम पर सेल डीड 19 मई, 2023 को हुई थी। बंसल ने लेनदेन के लिए 1.08 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया है। पीयूष बंसल रियलिटी टीवी शो शार्क टैंक इंडिया के पैनल में जज भी हैं। डॉक्युमेंट्स के मुताबिक, बंसल ने जो एरिया खरीदा है वह 469.7 वर्ग मीटर या 5056 वर्ग फीट का है। संपत्ति का कुल कवर एरिया 939.4 वर्ग मीटर या 10,111.7 वर्ग फीट है और यह नीति बाग में 680 वर्ग मीटर के प्लॉट पर स्थित है।