Get App

Keystone Realtors की बुकिंग में अप्रैल-दिसंबर में 26% का उछाल, बिकी 1423 करोड़ की संपत्ति

शेयर बाजार को दी गई सूचना के अनुसार Keystone Realtors की बिक्री बुकिंग अप्रैल-दिसंबर 2023 में आकार के हिसाब से नौ फीसदी बढ़कर 8.2 लाख वर्ग फुट हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में 7.5 लाख वर्ग फुट थी। इस अवधि में ग्राहकों से जुटाई गई राशि 32 फीसदी बढ़कर 1,533 करोड़ रुपये हो गई

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jan 13, 2024 पर 8:14 PM
Keystone Realtors की बुकिंग में अप्रैल-दिसंबर में 26% का उछाल, बिकी 1423 करोड़ की संपत्ति
मौजूदा वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में घरों की मांग में मजबूती देखी गई है।

मौजूदा वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में घरों की मांग में मजबूती देखी गई है। इस दौरान रियल एस्टेट फर्म कीस्टोन रियल्टर्स (Keystone Realtors) ने सालाना आधार पर 26 फीसदी की वृद्धि के साथ 1423 करोड़ रुपये की संपत्ति बेची है। मुंबई की कीस्टोन रियल्टर्स अपनी संपत्तियों का विपणन ‘रुस्तमजी’ ब्रांड के तहत करती है। यह मुख्य रूप से मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन (MMR) में रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट्स के विकास पर फोकस्ड है।

कंपनी का बयान

पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी की बिक्री बुकिंग 1,131 करोड़ रुपये रही थी। शेयर बाजार को दी गई सूचना के अनुसार कंपनी की बिक्री बुकिंग अप्रैल-दिसंबर 2023 में आकार के हिसाब से नौ फीसदी बढ़कर 8.2 लाख वर्ग फुट हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में 7.5 लाख वर्ग फुट थी।

32 फीसदी बढ़ी जुटाई गई राशि

सब समाचार

+ और भी पढ़ें