मौजूदा वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में घरों की मांग में मजबूती देखी गई है। इस दौरान रियल एस्टेट फर्म कीस्टोन रियल्टर्स (Keystone Realtors) ने सालाना आधार पर 26 फीसदी की वृद्धि के साथ 1423 करोड़ रुपये की संपत्ति बेची है। मुंबई की कीस्टोन रियल्टर्स अपनी संपत्तियों का विपणन ‘रुस्तमजी’ ब्रांड के तहत करती है। यह मुख्य रूप से मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन (MMR) में रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट्स के विकास पर फोकस्ड है।