Get App

Mumbai: कंडोई फैब्रिक्स के डायरेक्टरों ने ₹109 करोड़ में खरीदे 2 आलीशान फ्लैट, अरबपतियों को पसंद आ रहा लोढ़ा ग्रुप का ये प्रोजेक्ट

मुंबई के रियल एस्टेट मार्केट में एक और हाई-प्रोफाइल डील देखने को मिली है। कंडोई फैब्रिक्स प्राइवेट लिमिटेड (Kandoi Fabrics Pvt Ltd) के डायरेक्टरों ने मुंबई का पॉश इलाका माने जाने वाले मालाबार हिल्स में 2 आलीशान फ्लैट खरीदे हैं। इन फ्लैट्स को 109 करोड़ रुपये की भारी-भरकम कीमत में खरीदा गया है। जानकारी के मुताबिक इन फ्लैट्स को लोढ़ा ग्रुप की कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स से खरीदा गया है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 20, 2023 पर 3:52 PM
Mumbai: कंडोई फैब्रिक्स के डायरेक्टरों ने ₹109 करोड़ में खरीदे 2 आलीशान फ्लैट, अरबपतियों को पसंद आ रहा लोढ़ा ग्रुप का ये प्रोजेक्ट
कंडोई फैब्रिक्स के प्रमोटरों ने इससे पहले मार्च में 217 करोड़ रुपये में 4 फ्लैट्स खरीदे थे

मुंबई के रियल एस्टेट मार्केट में एक और हाई-प्रोफाइल डील देखने को मिली है। कंडोई फैब्रिक्स प्राइवेट लिमिटेड (Kandoi Fabrics Pvt Ltd) के डायरेक्टरों ने मुंबई का पॉश इलाका माने जाने वाले मालाबार हिल्स में 2 आलीशान फ्लैट खरीदे हैं। इन फ्लैट्स को 109 करोड़ रुपये की भारी-भरकम कीमत में खरीदा गया है। जानकारी के मुताबिक ये फ्लैट्स वॉकेश्वर रोड पर स्थित हैं और इन्हें लोढ़ा ग्रुप की कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स से खरीदा गया है। इन फ्लैट्स की बालकनी से समंदर का शानदार नजारा देखा जा सकता है। बता दें कि कंडोई फैब्रिक्स, पैकेजिंग कपड़े और बैग बनाने और एक्सपोर्ट करने वाली देश की एक प्रमुख कंपनी है।

IndexTap.com को मिले आधिकारिक दस्तावेजों के मुताबिक, इसमें से पहला फ्लैट 11वीं मंजिल पर स्थित है और 4,643 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। इस फ्लैट को 54.26 करोड़ रुपये में खरीदने पर सहमति बनी है। इसके अलावा इस फ्लैट के लिए 3.25 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान भी किया गया था।

इस आलीशान अपार्टमेंट्स को कंडोई फैब्रिक्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से रजिस्टर्ड किया गया है, जिसकी तरफ से हस्ताक्षर राजेश विजयकुमार अग्रवाल ने किया है। वहीं दूसरा फ्लैट उसी बिल्डिंग में 12वीं मंजिल पर स्थित है, जिसे कंडोई फैब्रिक्स प्रमोटर राहुल कुमार निरंजनकुमार अग्रवाल ने खरीदा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें