मुंबई के रियल एस्टेट मार्केट में एक और हाई-प्रोफाइल डील देखने को मिली है। कंडोई फैब्रिक्स प्राइवेट लिमिटेड (Kandoi Fabrics Pvt Ltd) के डायरेक्टरों ने मुंबई का पॉश इलाका माने जाने वाले मालाबार हिल्स में 2 आलीशान फ्लैट खरीदे हैं। इन फ्लैट्स को 109 करोड़ रुपये की भारी-भरकम कीमत में खरीदा गया है। जानकारी के मुताबिक ये फ्लैट्स वॉकेश्वर रोड पर स्थित हैं और इन्हें लोढ़ा ग्रुप की कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स से खरीदा गया है। इन फ्लैट्स की बालकनी से समंदर का शानदार नजारा देखा जा सकता है। बता दें कि कंडोई फैब्रिक्स, पैकेजिंग कपड़े और बैग बनाने और एक्सपोर्ट करने वाली देश की एक प्रमुख कंपनी है।