Get App

बेंगलुरु में रेंट पर घर लेना हुआ मुश्किल, सिर्फ अच्छे कॉलेजों से पढ़े लोगों को फ्लैट देना चाहते हैं मकानमालिक

बेंगलुरु में किराए के लिए घरों की मांग तेजी से बढ़ी है। मकानमालिक घर किराए पर देने में काफी सावधानी बरत रहे हैं। वे सिर्फ ऐसे लोगों को घर देना चाहते हैं जिन्होंने अच्छे कॉलेज से पढ़ाई की है और जिनका एकैडमिक रिकॉर्ड शानदार रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 17, 2023 पर 3:18 PM
बेंगलुरु में रेंट पर घर लेना हुआ मुश्किल, सिर्फ अच्छे कॉलेजों से पढ़े लोगों को फ्लैट देना चाहते हैं मकानमालिक
मकानमालिकों को लगता है कि जो किराएदार आर्थिक रूप से मजबूत हैं, वे ज्यादा किराया चुका सकते हैं।

इंडिया में पेरेंट्स बेहतर करियर के लिए अपने बच्चों को हायर स्टडीज के लिए प्रोत्साहित करते हैं। अब घर किराए पर लेने में भी हायर स्टडीज और अच्छी नौकरी से मदद मिलने लगी है। बेंगलुरु में मकानमालिक अपना घर ऐसे किराएदार को देना चाहते हैं जिनका एकैडमिक बैकग्राउंड शानदार रहा है और जो मोटी सैलरी वाली नौकरी करते हैं। अमित गुप्ता नाम के एक आंत्रप्रेन्योर ने ट्वीट किया है, "बच्चों, पढ़ाईलिखाई पर ज्यादा ध्यान दो नहीं तो भविष्य में तुम्हें किराए पर अपार्टमेंट नहीं मिलेगा।"

अच्छे कॉलेजों से पढ़ाई पर मिलती है अच्छी नौकरी

Nestaway Technologies के को-फाउंडर और सीईओ अमरेंद्र साहू ने कहा कि प्रतिष्ठित संस्थानों से पढ़ाने करने वाले लोगों को मोटी सैलरी वाली नौकरी मिलने की ज्यादा संभावना होती है। इससे वे हाई इनकम वर्ग में आते हैं। ऐसे लोगों को अपनी पसंद का अपार्टमेंट या घर मिलने की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि मकानमालिकों को लगता है कि जो किराएदार आर्थिक रूप से मजबूत हैं, वे ज्यादा किराया चुका सकते हैं। यह धारणा पूरी तरह से गलत नहीं है। प्रतिष्ठित संस्थानों के ग्रेजुएट के लिए करियर प्रोस्पेक्ट बेहतर होता है। ऐसे में उन्हें अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

10वीं और 12वीं के मार्क्स पूछ रहे मकानमालिक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें