भारतीय अरबपति कारोबारी रवि रुइया ने लंदन में 1160 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत में एक घर खरीदा है। यह घर रूस के प्रॉपर्टी इनवेस्टर Andrey Goncharenko का था। इसे लंदन में पिछले कुछ सालों में हुई प्रॉपर्टी की सबसे बड़ी डील बताया जा रहा है। रुइया के फैमिली ऑफिस ने यह घर खरीदा है। यह घर लंदन में 150 पार्क रोड पर स्थित है। इसके ठीक सामने Regent's Park है। बताया जाता है कि यह घर दो साल पहले तक गोनशेरेंको का था। वह Gazprom invest Yug के डिप्टी चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर रह चुके हैं। यह रूस की सरकारी ऑयल कंपनी की सब्सिडियरी है।