Housing sales : देश के 8 बड़े शहरों में अप्रैल-जून अवधि में घरों की बिक्री सालाना आधार पर 8 फीसदी का उछाल आया है। आंकड़ों के मुताबिक इस अवधि के दौरान कुल 80,250 घर बिके हैं। मुख्य रूप से मुंबई और पुणे में डिमांड बढ़ने के चलते बिक्री बढ़ी है। आवासीय ब्रोकरेज फर्म प्रॉपटाइगर ने आज बुधवार को टॉप 8 शहरों में घरों की अप्रैल-जून अवधि के बिक्री आंकड़े जारी करते हुए यह जानकारी दी। एक साल पहले की समान अवधि में 74320 घरों की बिक्री हुई थी।