Get App

Housing Sales : अप्रैल-जून में घरों की बिक्री में 8% का उछाल, देश के 8 बड़े शहरों में बिके कुल 80250 घर

रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा वित्त वर्ष के पहले तीन महीनों में देश के तीन शहरों मुंबई, पुणे और अहमदाबाद में घरों की बिक्री बढ़ी है लेकिन पांच शहरों दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता में घरों की बिक्री घटी है। इस अवधि के दौरान कुल 80,250 घर बिके हैं

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jun 28, 2023 पर 5:59 PM
Housing Sales : अप्रैल-जून में घरों की बिक्री में 8% का उछाल, देश के 8 बड़े शहरों में बिके कुल 80250 घर
देश के 8 बड़े शहरों में अप्रैल-जून अवधि में घरों की बिक्री सालाना आधार पर 8 फीसदी का उछाल आया है।

Housing sales : देश के 8 बड़े शहरों में अप्रैल-जून अवधि में घरों की बिक्री सालाना आधार पर 8 फीसदी का उछाल आया है। आंकड़ों के मुताबिक इस अवधि के दौरान कुल 80,250 घर बिके हैं। मुख्य रूप से मुंबई और पुणे में डिमांड बढ़ने के चलते बिक्री बढ़ी है। आवासीय ब्रोकरेज फर्म प्रॉपटाइगर ने आज बुधवार को टॉप 8 शहरों में घरों की अप्रैल-जून अवधि के बिक्री आंकड़े जारी करते हुए यह जानकारी दी। एक साल पहले की समान अवधि में 74320 घरों की बिक्री हुई थी।

अलग-अलग शहरों का क्या है हाल

रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा वित्त वर्ष के पहले तीन महीनों में देश के तीन शहरों मुंबई, पुणे और अहमदाबाद में घरों की बिक्री बढ़ी है लेकिन पांच शहरों दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता में घरों की बिक्री घटी है।

क्या है इस उछाल की वजह

सब समाचार

+ और भी पढ़ें