Get App

Housing Sales : FY23 में घरों की बिक्री में 48% का उछाल, 3.47 लाख करोड़ रुपये में बिके 3,79,095 घर

रियल एस्टेट फर्म एनारॉक ने बताया कि घरों की भारी मांग और कीमत बढ़ने से इसमें वृद्धि हुई है। एनारॉक ने बताया कि आवासीय संपत्तियों की बिक्री कीमत के आधार पर 2021-22 के 2,34,850 करोड़ रुपये से बढ़कर 2022-23 में 3,46,960 करोड़ रुपये हो गई

Edited By: Shubham Thakurअपडेटेड May 14, 2023 पर 7:01 PM
Housing Sales : FY23 में घरों की बिक्री में 48% का उछाल, 3.47 लाख करोड़ रुपये में बिके 3,79,095 घर
देश के सात बड़े शहरों में घरों की बिक्री बीते वित्त वर्ष में सालाना आधार पर 48 प्रतिशत बढ़कर 3.47 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई है।

Housing Sales : देश के सात बड़े शहरों में घरों की बिक्री बीते वित्त वर्ष में सालाना आधार पर 48 प्रतिशत बढ़कर 3.47 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। रियल एस्टेट फर्म एनारॉक ने बताया कि घरों की भारी मांग और कीमत बढ़ने से इसमें वृद्धि हुई है। एनारॉक ने बताया कि आवासीय संपत्तियों की बिक्री कीमत के आधार पर 2021-22 के 2,34,850 करोड़ रुपये से बढ़कर 2022-23 में 3,46,960 करोड़ रुपये हो गई।

घरों की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी

संख्या के मामले में बिक्री 2021-22 के 2,77,783 घरों से बढ़कर 2022-23 में 3,79,095 यूनिट तक पहुंच गई। यह आंकड़ा आवास क्षेत्र में नई बिक्री पर हुए लेनदेन पर आधारित है। एनारॉक ग्रुप के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, “भारत का आवासीय रियल एस्टेट सेगमेंट तेजी से आगे बढ़ रहा है।”

आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में आवास बिक्री 42 प्रतिशत बढ़कर 50,620 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वर्ष में 35,610 करोड़ रुपये थी। मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) में बिक्री 2021-22 के 1,14,190 करोड़ रुपये से 46 प्रतिशत बढ़कर 2022-23 में 1,67,210 करोड़ रुपये हो गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें