Home Rent: किराए पर घर लेना लगातार महंगा होता जा रहा है। मैजिकब्रिक्स की रेंटल इंडेक्स रिपोर्ट से पता चलता है कि सालाना आधार पर देश के बड़े शहरों में सितबंर तिमाही के दौरान औसतन किराया 22.4 फीसदी बढ़ा है। वहीं पिछली तिमाही के मुकाबले में किराए में 4.6 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। सबसे अधिक बढ़ोतरी ठाणे, गुरुग्राम और ग्रेटर नोएडा जैसे शहरों में देखने को मिला है। रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि इन शहरों के करीब 67% किराएदार युवा हैं, जिनकी उम्र 18 से 34 वर्ष के बीच है।