Get App

Delhi-NCR में घर लेना हुआ महंगा, मार्च तिमाही में 16% बढ़ गए दाम, देश के अन्य शहरों का क्या है हाल

रिपोर्ट के अनुसार, टॉप आठ शहरों में घरों की कीमतें सालाना आधार पर आठ फीसदी बढ़ी है। जनवरी-मार्च तिमाही में दिल्ली-एनसीआर में घरों के दाम सबसे अधिक 16 फीसदी बढ़े हैं। इसके बाद कोलकाता में 15 फीसदी और बेंगलुरु में 14 फीसदी की वृद्धि हुई है

Edited By: Shubham Thakurअपडेटेड Jun 14, 2023 पर 3:10 PM
Delhi-NCR में घर लेना हुआ महंगा, मार्च तिमाही में 16% बढ़ गए दाम, देश के अन्य शहरों का क्या है हाल
जनवरी-मार्च तिमाही में दिल्ली-एनसीआर में घरों के दाम सबसे अधिक 16 फीसदी बढ़े हैं।

मजबूत हाउसिंग डिमांड और निर्माण की ऊंची लागत के चलते मौजूदा साल की जनवरी-मार्च तिमाही में दिल्ली-एनसीआर में घरों के दाम सबसे अधिक 16 फीसदी बढ़े हैं। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। यह रिपोर्ट रियल्टी कंपनियों की बॉडी क्रेडाई, रियल एस्टेट एडवाइजर कोलियर्स और डेटा एनालिस्ट कंपनी लियासेस फोरास ने तैयार की है, जिसे बुधवार को जारी किया गया। इनमें देश के आठ बड़े शहरों में 2023 की पहली तिमाही में घरों की कीमतों की जानकारी दी गई है।

पूरे देश में 8% बढ़ी घरों की कीमत

रिपोर्ट के अनुसार, टॉप आठ शहरों में घरों की कीमतें सालाना आधार पर आठ फीसदी बढ़ी है। जनवरी-मार्च तिमाही में दिल्ली-एनसीआर में घरों के दाम सबसे अधिक 16 फीसदी बढ़े हैं। इसके बाद कोलकाता में 15 फीसदी और बेंगलुरु में 14 फीसदी की वृद्धि हुई है। लियासेस फोरास के मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज कपूर का मानना है कि आने वाले समय में घरों के दाम में मामूली बढ़ोतरी होगी।

दिल्ली-एनसीआर में सबसे अधिक बढ़े दाम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें