मजबूत हाउसिंग डिमांड और निर्माण की ऊंची लागत के चलते मौजूदा साल की जनवरी-मार्च तिमाही में दिल्ली-एनसीआर में घरों के दाम सबसे अधिक 16 फीसदी बढ़े हैं। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। यह रिपोर्ट रियल्टी कंपनियों की बॉडी क्रेडाई, रियल एस्टेट एडवाइजर कोलियर्स और डेटा एनालिस्ट कंपनी लियासेस फोरास ने तैयार की है, जिसे बुधवार को जारी किया गया। इनमें देश के आठ बड़े शहरों में 2023 की पहली तिमाही में घरों की कीमतों की जानकारी दी गई है।