Haryana Property Tax: हरियाणा में खट्टर सरकार ने 31 जुलाई तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने पर ब्याज राशि में 30 फीसदी की छूट देने का निर्णय लिया है। पहले यह छूट 10 फीसदी थी। सरकार की ओर से ब्याज छूट में 20 फीसदी ता इजाफा किया गया है। इससे शहरी क्षेत्रों में रहने वाले सभी लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। जिन लोगों का प्रॉपर्टी टैक्स है। वो अपना प्रॉपर्टी टैक्स भरकर इस योजना का फायदा उठा सकते हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को हरियाणा सरकार ने प्रॉपर्टी टैक्स भरने की प्रक्रिया को पहले के मुकाबले और आसान कर दिया है।