हरियाणा सरकार ने एफोर्डेबल प्लॉटेड हाउसिंग स्कीम दीन दयाल जन आवास योजना (DDJAY) बंद कर दी है। फरीदाबाद और गुरुग्राम जिलों में यह योजना बंद की गई है। इसकी वजह यह है कि दोनों जिलों में प्लॉट की कीमतें बहुत ज्यादा हो गई हैं। इस योजना का फायदा भी लोअर और मिडिल इनकम ग्रुप के घर खरीदारों को नहीं मिल रहा था। अधिकारियों के मुताबिक, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग (TCP) ने 20 अप्रैल को एक नोटिस जारी किया। इसमें गुरुग्राम मानेसर अर्बन कॉम्पलेक्स और फरीदाबाद के फाइनल डेवलपमेंट प्लान 2031 में DDJAY बंद होने के बारे में बताया गया है।