हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने 'हरियाणा म्यूनिसिपल अर्बन बिल्ट-प्लान रिफॉर्म पॉलिसी' को मंजूरी दी है। यह प्लान्ड स्कीम्स के तहत रेजिडेंशियल प्लॉट्स, कमर्शियल प्लॉट्स में बदलने की इजाजत देगी। अधिकारियों का कहना है कि राज्य सरकार का यह कदम प्लान्ड एरियाज में कमर्शियल एक्टिविटीज को रेगुलेट करेगा, बढ़ती कमर्शियल मांग को पूरा करेगा और बेहतर शहरी प्लानिंग में मदद करेगा। वहीं रियल एस्टेट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस कदम से ऐसी आवासीय संपत्तियों की कीमतों में वृद्धि हो सकती है, जिनका कमर्शियल उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इस पॉलिसी को 11 अक्टूबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी गई।