मेकमायट्रिप ग्रुप (MakeMyTrip Group) के सीईओ, राजेश मागो ने गुरुग्राम के डीएलएफ मैगनोलियास (DLF Magnolias) में 33 करोड़ रुपये में 6,428 स्क्वायर फीट का एक अपार्टमेंट खरीदा है। वहीं एक दूसरी डील में जैनपैक्ट (Genpact) के चीफ ह्यूमन रिसोर्सेज ऑफिसर, पीयूष मेहता ने भी इसी सोसायटी में 32.60 करोड़ रुपये में एक अपार्टमेंट खरीदा है। मेहता के अपार्टमेंट का साइज 6,462 स्क्वायर फीट है। रियल एस्टेट डेटा एनालिटिक्स फर्म, सीआरई मैट्रिक्स (CRE Matrix) को मिले डॉक्यूमेंट्स से यह जानकारी मिली है।