Get App

गुरुग्राम बन रहा टॉप एग्जिक्यूटिव्स की पहली पसंद, इन दो CXO ने खरीदे 33-33 करोड़ के अपार्टमेंट

मेकमायट्रिप ग्रुप (MakeMyTrip Group) के सीईओ, राजेश मागो ने गुरुग्राम के डीएलएफ मैगनोलियास (DLF Magnolias) में 33 करोड़ रुपये में 6,428 स्क्वायर फीट का एक अपार्टमेंट खरीदा है। वहीं एक दूसरी डील में जैनपैक्ट (Genpact) के चीफ ह्यूमन रिसोर्सेज ऑफिसर, पीयूष मेहता ने भी इसी सोसायटी में 32.60 करोड़ रुपये में एक अपार्टमेंट खरीदा है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 21, 2023 पर 7:13 PM
गुरुग्राम बन रहा टॉप एग्जिक्यूटिव्स की पहली पसंद, इन दो CXO ने खरीदे 33-33 करोड़ के अपार्टमेंट
दिल्ली-NCR में पिछले दिनों कई बड़े प्रॉपर्टी सौदे देखने को मिले हैं

मेकमायट्रिप ग्रुप (MakeMyTrip Group) के सीईओ, राजेश मागो ने गुरुग्राम के डीएलएफ मैगनोलियास (DLF Magnolias) में 33 करोड़ रुपये में 6,428 स्क्वायर फीट का एक अपार्टमेंट खरीदा है। वहीं एक दूसरी डील में जैनपैक्ट (Genpact) के चीफ ह्यूमन रिसोर्सेज ऑफिसर, पीयूष मेहता ने भी इसी सोसायटी में 32.60 करोड़ रुपये में एक अपार्टमेंट खरीदा है। मेहता के अपार्टमेंट का साइज 6,462 स्क्वायर फीट है। रियल एस्टेट डेटा एनालिटिक्स फर्म, सीआरई मैट्रिक्स (CRE Matrix) को मिले डॉक्यूमेंट्स से यह जानकारी मिली है।

दोनों अपार्टमेंट के सेल डील पर अक्टूबर 2023 में हस्ताक्षर हुए। डॉक्यूमेंट्स से पता चला कि मागो ने 1.98 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया, जबकि मेहता ने स्टांप ड्यूटी के रूप में 1.95 करोड़ रुपये का भुगतान किया।

DLF मैगनोलियास एक लग्जरी कॉन्डोमिनियम है जो गुरुग्राम में DLF गोल्फ लिंक, DLF फेज-5 में स्थित है। डॉक्यूमेंट्स से पता चला कि दोनों अपार्टमेंट में 3 पार्किंग स्थान हैं। मेहता ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। मनीकंट्रोल के सवालों का मैगो की ओर से कोई जवाब नहीं आया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें