Google इंक से संबंधित कंपनी रैडेन इन्फोटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने नवी मुंबई में महाराष्ट्रा इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (MIDC)के इंडस्ट्रियल एस्टेट में डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए 3.81 लाख वर्ग फुट एरिया 28 सालों के लिए किराए पर लिया है। ये प्रॉपर्टी अमंथिन इन्फो पार्क्स प्राइवेट लिमिटेड (Amanthin Info Parks Pvt Ltd) से 8.83 करोड़ रुपए मासिक किराए पर ली गई है। ये जानकारी एक रियल एस्टेट डेटा एनालिटिक्स फर्म सीआरई मैट्रिक्स (CRE Matrix) के पास उपलब्ध दस्तावेज़ों से मिली है।