Get App

Godrej Properties ने गुरुग्राम में खरीदी 15 एकड़ जमीन, 403 करोड़ रुपये में हुई डील

Godrej Properties ने लेनदेन के लिए 28.21 करोड़ रुपये का स्टांप ड्यूटी चुकाया है। हालांकि, इस खबर को लेकर गोदरेज और माइक्रोटेक की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। 14.8 एकड़ की यह जमीन गुरुग्राम के सेक्टर 103 में दौलताबाद गांव के पास स्थित है

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Sep 23, 2023 पर 9:09 PM
Godrej Properties ने गुरुग्राम में खरीदी 15 एकड़ जमीन, 403 करोड़ रुपये में हुई डील
गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) ने गुरुग्राम के सेक्टर 103 में लगभग 15 एकड़ जमीन खरीदी है।

रियल एस्टेट डेवलपर गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) ने गुरुग्राम के सेक्टर 103 में लगभग 15 एकड़ जमीन खरीदी है। यह प्रॉपर्टी माइक्रोटेक इंफ्राटेक (Microtek Infratech) से 403 करोड़ रुपये की एग्रीमेंट वैल्यू पर खरीदी गई है। रियल एस्टेट डेटा एनालिटिक्स फर्म CRE Matrix द्वारा एक्सेस किए गए दस्तावेज से यह जानकारी मिली है। यह बिक्री 22 जून 2023 को गोदरेज वेस्टमार्क एलएलपी के नाम पर एग्जीक्यूट की गई है।

कंपनी ने 28.21 करोड़ स्टांप ड्यूटी का किया भुगतान

दस्तावेजों से पता चला है कि कंपनी ने लेनदेन के लिए 28.21 करोड़ रुपये का स्टांप ड्यूटी चुकाया है। हालांकि, इस खबर को लेकर गोदरेज और माइक्रोटेक की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। 14.8 एकड़ की यह जमीन गुरुग्राम के सेक्टर 103 में दौलताबाद गांव के पास स्थित है।

मुंबई स्थित रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज ने 22 सितंबर को स्टॉक एक्सचेंजों को एक फाइलिंग में कहा कि जमीन एकमुश्त खरीद के माध्यम से हासिल की गई। हालांकि, कंपनी ने नई अधिग्रहीत जमीन पर बनने वाले प्रोजेक्ट से संभावित रेवेन्यू की जानकारी नहीं दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें