रियल एस्टेट डेवलपर गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) ने गुरुग्राम के सेक्टर 103 में लगभग 15 एकड़ जमीन खरीदी है। यह प्रॉपर्टी माइक्रोटेक इंफ्राटेक (Microtek Infratech) से 403 करोड़ रुपये की एग्रीमेंट वैल्यू पर खरीदी गई है। रियल एस्टेट डेटा एनालिटिक्स फर्म CRE Matrix द्वारा एक्सेस किए गए दस्तावेज से यह जानकारी मिली है। यह बिक्री 22 जून 2023 को गोदरेज वेस्टमार्क एलएलपी के नाम पर एग्जीक्यूट की गई है।