Get App

ऑल्टरनेटिव एसेट्स सेगमेंट में फॉरेन इनवेस्टमेंट की हिस्सेदारी तीन-चौथाई से भी ज्यादा

भारत में ऑल्टरनेटिव एसेट्स सेगमेंट के कुल निवेश में फॉरेन इनवेस्टमेंट की हिस्सेदारी 78 पर्सेंट रही। ग्लोबल इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट कंपनी कोलियर्स (Colliers) की रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 से 2023 की पहली छमाही तक ऑल्टरनेटिव एसेट्स सेगमेंट में कुल 2 अरब डॉलर का निवेश हुआ। यह रिपोर्ट 5 सितंबर को जारी की गई।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 05, 2023 पर 3:49 PM
ऑल्टरनेटिव एसेट्स सेगमेंट में फॉरेन इनवेस्टमेंट की हिस्सेदारी तीन-चौथाई से भी ज्यादा
साल 2019 से अब तक डेटा सेंटर को 1 अरब डॉलर का इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टमेंट मिला है।

भारत में ऑल्टरनेटिव एसेट्स सेगमेंट के कुल निवेश में फॉरेन इनवेस्टमेंट की हिस्सेदारी 78 पर्सेंट रही। ग्लोबल इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट कंपनी कोलियर्स (Colliers) की रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 से 2023 की पहली छमाही तक ऑल्टरनेटिव एसेट्स सेगमेंट (alternative assets segment) में कुल 2 अरब डॉलर का निवेश हुआ। यह रिपोर्ट 5 सितंबर को जारी की गई।

रिपोर्ट में कहा गया है, 'साझा इकनॉमी के उभार, डिजिटलाइजेशन में बढ़ोतरी, अनुकूल सरकारी नीतियों की वजह से संस्थागत निवशक अब डेटा सेंटर, लाइफ साइसेंज जैसे नॉन-कोर एसेट्स में भी निवेश बढ़ा रहे हैं।'

बीते साल यानी 2022 के दौरान ऑल्टरनेटिव एसेट्स सेगमेंट में निवेश 0.9 अरब डॉलर हो गया, जो 2019 के मुकाबले तकरीबन चार गुना है। इस सेक्टर में विदेशी निवेश भी काफी तेजी से बढ़ रहा है और 2022 में इसमें 2019 के मुकाबले 6 गुना बढ़ोतरी हुई।

रिपोर्ट में कहा गया है, 'फॉरेन इनवेस्टर्स द्वारा रियल-एस्टेट मार्केट पर दांव लगाने का सिलसिला जारी है, क्योंकि भारत एशिया, यूरोप और अमेरिका में सबसे तेज ग्रोथ वाली अर्थव्यवस्था है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने 2023 में भारत की जीडीपी ग्रोथ 6.6 पर्सेंट रहने का अनुमान जताया है।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें