Get App

Emaar India गुरुग्राम में डेवलप करेगी लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट, 900 करोड़ रुपये के निवेश का है प्लान

Emaar India ने पहले चरण में पेश सभी 424 फ्लैट 1,723 करोड़ रुपये में बेच दिए हैं। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम सहित सभी प्रमुख शहरों में लक्जरी घरों की मांग बहुत मजबूत है। प्रोजेक्ट कॉस्ट के बारे में पूछे जाने पर चक्रवर्ती ने कहा कि जमीन की लागत को छोड़कर यह लगभग 900 करोड़ रुपये होगी

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Dec 17, 2023 पर 9:11 PM
Emaar India गुरुग्राम में डेवलप करेगी लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट, 900 करोड़ रुपये के निवेश का है प्लान
रियल एस्टेट कंपनी एम्मार इंडिया (Emaar India) गुरुग्राम में लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट डेवलप करने जा रही है।

रियल एस्टेट कंपनी एम्मार इंडिया (Emaar India) गुरुग्राम में लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट डेवलप करने जा रही है। इसके तहत कंपनी अगले चार साल में 900 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी के सीनियर अधिकारी ने यह जानकारी दी है। दुबई की एम्मार प्रॉपर्टीज की एंटिटी एम्मार इंडिया ने गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर सेक्टर-62 में स्थित हाउसिंग प्रोजेक्ट Urban Oasis में 424 लग्जरी होम पहले ही बेच दिए हैं।

कंपनी के CEO का बयान

एम्मार इंडिया के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) कल्याण चक्रवर्ती ने कहा, ‘हमने करीब चार सालों के अंतराल के बाद एक हाउसिंग प्रोजेक्ट शुरू की है। बाजार से मिली प्रतिक्रिया से हम खुश हैं।"

एम्मार इंडिया ने पहले चरण में पेश सभी 424 फ्लैट 1,723 करोड़ रुपये में बेच दिए हैं। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम सहित सभी प्रमुख शहरों में लक्जरी घरों की मांग बहुत मजबूत है। प्रोजेक्ट कॉस्ट के बारे में पूछे जाने पर चक्रवर्ती ने कहा कि जमीन की लागत को छोड़कर यह लगभग 900 करोड़ रुपये होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें