रियल एस्टेट कंपनी एम्मार इंडिया (Emaar India) गुरुग्राम में लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट डेवलप करने जा रही है। इसके तहत कंपनी अगले चार साल में 900 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी के सीनियर अधिकारी ने यह जानकारी दी है। दुबई की एम्मार प्रॉपर्टीज की एंटिटी एम्मार इंडिया ने गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर सेक्टर-62 में स्थित हाउसिंग प्रोजेक्ट Urban Oasis में 424 लग्जरी होम पहले ही बेच दिए हैं।