रियल एस्टेट कंपनी DLF गुरुग्राम में लक्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च करने जा रही है। इस प्रोजेक्ट के तहत बेचे जाने वाले अपार्टमेंट्स की कीमत 7-8 करोड़ रुपये से शुरू होगी। इस प्रोजेक्ट को साउथर्न पेरिफेरल रोड (SPR) से सटे गुरुग्राम के सेक्टर 76 में लॉन्च किया जाना है। इस प्रोजेक्ट से कंपनी को 8000 करोड़ रुपये से 10000 करोड़ रुपये तक का रेवेन्यू मिलने की उम्मीद है। इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी है। सूत्रों ने कहा कि इस प्रोजेक्ट को जनवरी 2024 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसे इस साल की शुरुआत में 'The Arbour' के बाद DLF का सबसे अहम रेसिडेंशियल लॉन्च माना जा रहा है।