Get App

DLF गुरुग्राम में बनाएगी नया शॉपिंग मॉल, 1700 करोड़ रुपये का निवेश करने की तैयारी

DLF के वाइस चेयरमैन और MD (रेंटल बिजनेस) श्रीराम खट्टर ने कहा कि कंपनी के पास पहले से ही जमीन है, जबकि कंस्ट्रक्शन की लागत लगभग 1,700 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। खट्टर ने कहा कि कंपनी गोवा में लगभग छह लाख वर्ग फुट का एक प्रीमियम मॉल बना रही है

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Oct 03, 2023 पर 9:57 PM
DLF गुरुग्राम में बनाएगी नया शॉपिंग मॉल, 1700 करोड़ रुपये का निवेश करने की तैयारी
DLF गुरुग्राम में नए शॉपिंग मॉल पर 1700 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है।

रियल एस्टेट की दिग्गज कंपनी DLF गुरुग्राम में नए शॉपिंग मॉल पर 1700 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है। अपने कारोबार का विस्तार करते हुए कंपनी जल्द ही 25 लाख वर्ग फुट के इस नए शॉपिंग मॉल का कंस्ट्रक्शन शुरू करने की तैयारी में है। वर्तमान में DLF के पास करीब 42 लाख वर्ग फुट का रिटेल एरिया है, जिसमें मुख्य रूप से दिल्ली-एनसीआर में मॉल और शॉपिंग सेंटर सहित नौ प्रॉपर्टी शामिल हैं।

लगभग 3.4 लाख वर्ग फुट रिटेल पोर्टफोलियो डीएलएफ लिमिटेड के अंतर्गत है और बाकी डीएलएफ साइबर सिटी डेवलपर्स लिमिटेड (DCCDL) के तहत है, जो डीएलएफ और सिंगापुर सॉवरेन वेल्थ फंड जीआईसी के बीच एक ज्वाइंट वेंचर है।

डीएलएफ के वाइस चेयरमैन का बयान

डीएलएफ के वाइस चेयरमैन और MD (रेंटल बिजनेस) श्रीराम खट्टर ने इंटरव्यू में कहा कि रिटेल सेक्टर ने कोविड ​​महामारी के बाद तेजी से वापसी की है और शॉपिंग मॉल में ग्राहकों की संख्या और बिक्री में मजबूत वृद्धि हुई है। हाल ही में इस नए पद पर प्रमोटेड खट्टर ने कहा, "हमारी ओर से इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में मॉल ऑफ इंडिया, गुरुग्राम का कंस्ट्रक्शन शुरू होने की संभावना है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें