रियल एस्टेट की दिग्गज कंपनी DLF गुरुग्राम में नए शॉपिंग मॉल पर 1700 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है। अपने कारोबार का विस्तार करते हुए कंपनी जल्द ही 25 लाख वर्ग फुट के इस नए शॉपिंग मॉल का कंस्ट्रक्शन शुरू करने की तैयारी में है। वर्तमान में DLF के पास करीब 42 लाख वर्ग फुट का रिटेल एरिया है, जिसमें मुख्य रूप से दिल्ली-एनसीआर में मॉल और शॉपिंग सेंटर सहित नौ प्रॉपर्टी शामिल हैं।