लिस्टेड रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ (DLF) का लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट प्री-लॉन्च सेल्स में 72 घंटों के भीतर पूरी तरह से बिक गया। कंपनी का यह हाई एंड लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट गुरुग्राम में मौजूद है, जिसका नाम 'DLF प्रिवाना साउथ' है। DLF का यह प्रोजेक्ट 7,200 करोड़ रुपये का है। लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट 'DLF प्रिवाना साउथ' (DLF Privana South) गुरुग्राम के सेक्टर 76 और 77 में मौजूद है। यह प्रोजेक्ट 25 एकड़ में फैला है।