Get App

DLF की इस प्रॉपर्टी को खरीदने के लिए टूट पड़े लोग, 72 घंटे में हुई 7,200 करोड़ रुपये की डील

लिस्टेड रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ (DLF) का लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट प्री-लॉन्च सेल्स में 72 घंटों के भीतर पूरी तरह से बिक गया। कंपनी का यह हाई एंड लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट गुरुग्राम में मौजूद है, जिसका नाम 'DLF प्रिवाना साउथ' है। DLF का यह प्रोजेक्ट 7,200 करोड़ रुपये का है। लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट 'DLF प्रिवाना साउथ' (DLF Privana South) गुरुग्राम के सेक्टर 76 और 77 में मौजूद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 08, 2024 पर 9:00 PM
DLF की इस प्रॉपर्टी को खरीदने के लिए टूट पड़े लोग, 72 घंटे में हुई 7,200 करोड़ रुपये की डील
मार्च 2023 में DLF के लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट 'द आर्बर' में भी रिकॉर्ड प्री-बुकिंग सेल्स देखने को मिली थी।

लिस्टेड रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ (DLF) का लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट प्री-लॉन्च सेल्स में 72 घंटों के भीतर पूरी तरह से बिक गया। कंपनी का यह हाई एंड लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट गुरुग्राम में मौजूद है, जिसका नाम 'DLF प्रिवाना साउथ' है। DLF का यह प्रोजेक्ट 7,200 करोड़ रुपये का है। लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट 'DLF प्रिवाना साउथ' (DLF Privana South) गुरुग्राम के सेक्टर 76 और 77 में मौजूद है। यह प्रोजेक्ट 25 एकड़ में फैला है।

Moneycontrol (मनीकंट्रोल) ने पिछले महीने सबसे पहले इस प्रोजेक्ट से डीएलएफ के अनुमानित रेवेन्यू के बारे में खबर दी थी। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया, ' इस एनक्लेव में मौजूद 7 टावरों में कुल 1,113 लग्जरी रेजिडेंशियल यूनिट होंगी, जिनमें 4 बीएचके अपार्टमेंट और पेंटहाउस शामिल हैं। इस प्रोजेक्ट से अरावली रेंज की पहाड़ियां भी दिखती हैं और इसके बगल में 10,000 एकड़ में फैसला सफारी पार्क भी मौजूद है। डीएलएफ का यह रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट 72 घंटों के अंदर बिक गया।'

'DLF प्रिवाना साउथ' बड़े प्रोजेक्ट 'DLF प्रिवाना' का हिस्सा होगा, जो सेक्टर 76 और 77 में तकरीबन 116 एकड़ में फैला है। DLF होम डिवेलपर्स लिमिटेड के और ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ बिजनेस ऑफिसर आकाश ओहरी ने बताया कि प्री-लॉन्च सेल्स से साफ है कि DLF के लग्जरी अपार्टमेंट की मांग बढ़ रही है। उन्होंने बताया, 'बल्क बुकिंग को रोकने के लिए हर खरीदार को सिर्फ एक यूनिट आवंटित किया गया और बुकिंग राशि 10 लाख के बजाय 50 लाख रखी गई। इस प्रोजेक्ट की 25 पर्सेंट सेल्स प्रवासी भारतीयों (NRIs) के जरिये हुई। एक अपार्टमेंट की औसत कीमत 7 करोड़ रुपये है।'

इससे पहले मार्च 2023 में DLF के लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट 'द आर्बर' में भी रिकॉर्ड प्री-बुकिंग सेल्स देखने को मिली थी। आधिकारिक लॉन्च से पहले ही यह प्रोजेक्ट भी पूरा बिक गया था। कंपनी ने 158 से भी ज्यादा रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स को डिवेलप किया है औ इनका कुल एरिया 34 करोड़ वर्ग फुट से भी ज्यादा है। ग्रुप का सालाना पोर्टफोलियो 4.2 करोड़ वर्ग फुट से भी ज्यादा है। मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी की सेल्स 2,228 करोड़ रुपये रही, जबकि उसका ग्रॉस मार्जिन 57 पर्सेंट था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें