Dinesh Vijan Apartment: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर दिनेश विजन Maddock Films के भी फाउंडर हैं। दिनेश विजन ने हाल ही में Rustomjee Group से मुंबई में एक 103 करोड़ रुपए का अपार्टमेंट खरीदा है। सारे डॉक्यूमेंट्स IndexTap.com ने डॉक्यूमेंट से जुड़ा सारा काम किया। दिनेश विजन ने कमर्शियल सक्सेसफुल रहीं 'स्त्री', 'हिंदी मीडियम', 'लुका-छिप्पी', 'बदलापुर', 'लव आज कल', 'कॉकटेल' और 'भेड़िया' जैसी फिल्में बनाई हैं। दिनेश विजन की फिल्में काफी कमाल की फैमिली एंटरटेनर होती हैं। दर्शकों को इस तरह की कॉ़मेडी फिल्में इन दिनों काफी पसंद आ रही हैं।