Office Space: भारत में स्टार्टअप्स और बिजनेस में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं इसको कारण ऑफिस स्पेस की भी मांग बढ़ी है। साथ ही कस्टमाइज और मैनेज्ड वर्कस्पेस का चलन भी भारत में बढ़ रहा है। इस बीच स्टार्टअप्स और कॉरपोरेट्स के लिए भारत के बड़े मैनेज्ड वर्कस्पेस प्लेटफॉर्म स्मार्टवर्क्स (Smartworks) ने अपना नया वर्कप्लेस आरके फोर स्क्वायर को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने का ऐलान किया है। गुरुग्राम में मौजूद यह ग्रेड-ए की कमर्शियल बिल्डिंग है जो 1,00,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला है। यह लचीले एवं पूर्ण प्रबंधन अधीन वर्कस्पेस सॉल्यूशंस के परिदृश्य को नए सिरे से परिभाषित करता है।