Get App

दिल्ली सरकार ने किया खेती वाली जमीनों का सर्किल रेट बढ़ाने का ऐलान, जानें इससे किसानों को कैसे मिलेगा फायदा

दिल्ली में 15 साल के लंबे अंतराल के बाद दिल्ली सरकार ने खेती वाली जमीनों की सर्कल रेट को मौजूदा 53 लाख रुपये प्रति एकड़ से बढ़ाकर अधिकतम 5 करोड़ रुपये प्रति एकड़ कर दिया है। खेती वाली जमीनों के सर्कल रेट को बढ़ाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी मंजूरी दे दी है। इसके बाद अब इसकी फाइल को अंतिम मंजूरी के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के पास भेज दिया गया है

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Aug 07, 2023 पर 10:55 PM
दिल्ली सरकार ने किया खेती वाली जमीनों का सर्किल रेट बढ़ाने का ऐलान, जानें इससे किसानों को कैसे मिलेगा फायदा
दिल्ली में 15 साल के लंबे अंतराल के बाद दिल्ली सरकार ने खेती वाली जमीनों की सर्कल रेट को मौजूदा 53 लाख रुपये प्रति एकड़ से बढ़ाकर अधिकतम 5 करोड़ रुपये प्रति एकड़ कर दिया है

दिल्ली सरकार ने सर्कल रेट को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली में 15 साल के लंबे अंतराल के बाद दिल्ली सरकार ने खेती वाली जमीनों की सर्कल रेट को मौजूदा 53 लाख रुपये प्रति एकड़ से बढ़ाकर अधिकतम 5 करोड़ रुपये प्रति एकड़ कर दिया है। खेती वाली जमीनों के सर्कल रेट को बढ़ाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी मंजूरी दे दी है। इसके बाद अब इसकी फाइल को अंतिम मंजूरी के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के पास भेज दिया गया है।

एलजी के मंजूरी के बाद जारी किया जाएगा इसका नोटिफिकेशन

दिल्ली सरकार की राजस्व मंत्री आतिशी ने 7 अगस्त को कहा कि अब तक पूरी दिल्ली के लिए सर्कल रेट एक समान था। लेकिन अब जमीनों का सर्कल रेट बाजार दरों के अनुसार जिलेवार तय किया गया है। एलजी की मंजूरी के बाद खेती वाली जमीनों के सर्कल रेट में बढ़ोतरी का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा। इसे लेकर आतिशी ने एक ट्वीट भी किया है। आतिशी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि दिल्ली में कृषि भूमि का सर्कल रेट 2008 से 53 लाख रुपये प्रति एकड़ था, इसलिए इसे अब 15 साल बाद संशोधित किया गया है।

Agriculture Loan: बैंक अब किसानों से जबरन कर्ज नहीं वसूल पाएंगे, बिल पास, जानिए पूरी डिटेल

अलग अलग इलाकों में अलग अलग होगी कीमत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें