दिल्ली सरकार ने सर्कल रेट को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली में 15 साल के लंबे अंतराल के बाद दिल्ली सरकार ने खेती वाली जमीनों की सर्कल रेट को मौजूदा 53 लाख रुपये प्रति एकड़ से बढ़ाकर अधिकतम 5 करोड़ रुपये प्रति एकड़ कर दिया है। खेती वाली जमीनों के सर्कल रेट को बढ़ाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी मंजूरी दे दी है। इसके बाद अब इसकी फाइल को अंतिम मंजूरी के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के पास भेज दिया गया है।