Get App

DDA ने जारी की ₹460 करोड़ से अधिक की राशि, 2,300 बोलीदाताओं के खाते में आए पैसे

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने अपनी हालिया और चालू हाउसिंग स्कीम के लिए बोली लगाने वाले 2,300 से अधिक बोलीदाताओं को रिकॉर्ड समय में 460 करोड़ रुपये से अधिक जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली विकास प्राधिकरण को 15 दिनों के भीतर आवेदकों के बैंक खातों में बयाना राशि जमा करने का निर्देश दिया था

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 22, 2024 पर 2:08 PM
DDA ने जारी की ₹460 करोड़ से अधिक की राशि,  2,300 बोलीदाताओं के खाते में आए पैसे
DDA पिछले साल अपनी लंबित सूची से 8,000 से अधिक फ्लैट बेचने में सक्षम रहा है

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने अपनी हालिया और चालू हाउसिंग स्कीम के लिए बोली लगाने वाले 2,300 से अधिक बोलीदाताओं को रिकॉर्ड समय में 460 करोड़ रुपये से अधिक जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली विकास प्राधिकरण को 15 दिनों के भीतर आवेदकों के बैंक खातों में बयाना राशि जमा करने का निर्देश दिया था। सक्सेना ने यह निर्देश इसलिए दिया था कि ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बोलीदाताओं को उत्पीड़न और लालफीताशाही का सामना न करना पड़े।

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, "अथॉरिटी ने अपनी हालिया और चालू आवास योजना में करीब 2,300 बोलीदाताओं को अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट (EMD) के तौर पर 460 करोड़ रुपये से अधिक की राशि पहले ही जारी कर दी है। यह एक प्रकार का रिकॉर्ड है, जो डीडीए में बदलती कार्य संस्कृति को दिखाता है।"

बयान में कहा गया है, "डीडीए ने कई निजी और कॉरपोरेट बिल्डरों और रियल एस्टेट कंपनियों से बेहतर बनाया है।" 50 बोलीदाताओं को छोड़कर सभी की ईएमडी उनके बैंक खातों में जमा कर दी गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें