Get App

DDA दिल्ली में दे रहा केवल 10 लाख में फ्लैट खरीदने का मौका, जानें किस दिन कर पाएंगे इसके लिए अप्लाई

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के ये फ्लैट्स दिल्ली के जसोला, द्वारका, लोक नायक पुरम, रोहिणी, सिरसपुर और नरेला में स्थित हैं। इन फ्लैट्स को कम आय वर्ग वाले लोगों और आर्थिक रूप से गरीब लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। वहीं इन फ्लैट्स के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के लिए आवेदन करने वालों को 1,000 रुपये का नॉन रिफंडेबल चार्ज देना होगा। आइये अब इन फ्लैट्स की कीमतों के बारे में भी जान लेते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 27, 2023 पर 10:15 PM
DDA दिल्ली में दे रहा केवल 10 लाख में फ्लैट खरीदने का मौका, जानें किस दिन कर पाएंगे इसके लिए अप्लाई
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने अपने चौथे फेज की आवासीय योजना के तहत ऑनलाइन तरीके से फ्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को शुरू कर दिया है

अगर आप देश की राजधानी दिल्ली में अपना घर खरीदने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल आप दिल्ली में केवल दस लाख रुपये खर्च करके अपना खुद का फ्लैट खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको 30 जून को एक बड़ा मौका मिलने जा रहा है। बात ये है कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने अपने चौथे फेज की आवासीय योजना के तहत ऑनलाइन तरीके से फ्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को शुरू कर दिया है। इस आवासीय योजना में ऑनलाइन तरीके से पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 30 जून को 5,500 फ्लैटों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।

कहां पर उपलब्ध हैं ये फ्लैट

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के ये फ्लैट्स दिल्ली के जसोला, द्वारका, लोक नायक पुरम, रोहिणी, सिरसपुर और नरेला में स्थित हैं। इन फ्लैट्स को कम आय वर्ग वाले लोगों और आर्थिक रूप से गरीब लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। वहीं इन फ्लैट्स के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के लिए आवेदन करने वालों को 1,000 रुपये का नॉन रिफंडेबल चार्ज देना होगा। आइये अब इन फ्लैट्स की कीमतों के बारे में भी जान लेते हैं।

Himachal Flash Floods: चंडीगढ़-मनाली हाईवे फिर से खुला, अब भी कई मुख्य सड़कें बंद, टूरिस्ट के लिए एडवाइजरी जारी

कितनी है इन फ्लैट्स की कीमत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें