अगर आप देश की राजधानी दिल्ली में अपना घर खरीदने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल आप दिल्ली में केवल दस लाख रुपये खर्च करके अपना खुद का फ्लैट खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको 30 जून को एक बड़ा मौका मिलने जा रहा है। बात ये है कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने अपने चौथे फेज की आवासीय योजना के तहत ऑनलाइन तरीके से फ्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को शुरू कर दिया है। इस आवासीय योजना में ऑनलाइन तरीके से पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 30 जून को 5,500 फ्लैटों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।